भोपाल, जनवरी 2015/ जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने फ्रांस के पेरिस में हुई घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं नृशंस बताते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। श्री शुक्ल ने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हर व्यक्ति का नैसर्गिक अधिकार भी है। इस पर हमला या पाबंदी आज के युग में कोई कैसे बर्दाश्त करेगा।
हमले में मारे गए पत्रकारों को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए एकजुट है। विचार रोके नहीं जा सकते वे किसी न किसी रूप से व्यक्त होंगे ही। अब लड़ाई आतंक एवं शांति चाहने वालों के बीच है। शांति की सदैव विजय हुई है। अब वक्त आ गया है कि दुनिया के सभी देश आतंक के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ें, ताकि नई पीढ़ी के लिये हम शांति और सुखमय भविष्य सुनिश्चित कर सकें।