भोपाल, दिसम्बर 2014/ शासकीय महाविद्यालयों में वर्तमान सत्र में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को माह जनवरी में स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा की गयी विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी।

बैठक में बताया कि स्मार्ट फोन में आने वाली तकनीकी खराबियों को सुधारने के लिए जिला स्तर पर संबंधित कंपनी द्वारा सर्विस सेंटर भी स्थापित किये जायेंगे। लगभग एक लाख 53 हजार विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन मिलेंगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि जिन जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय नहीं हैं, वहाँ महाविद्यालय खोलने का प्रस्ताव बनायें। जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालयों का उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में उन्नयन किया जायेगा। उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग में तकनीकी विंग स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार करें। उद्योगपतियों से सी.एस.आर. की राशि क्षेत्र के महाविद्यालयों के विकास के लिए खर्च करने के संबंध में चर्चा की जाये।

श्री गुप्ता ने कहा नवीन आई.टी.आई. भवन के साथ छात्रावास भी बनाये जाये। एक पंजीकृत संस्था को एक बी.टी.पी. चलाने की अनुमति दी जाये। अगस्त 2014 से 28 आईटीआई में 51 नवीन पाठ्यक्रम, 1460 सीट की वृद्धि तथा आईटीआई नीमच में नवकरणीय ऊर्जा के 10 अल्पावधि पाठ्यक्रम शुरू किये गये हैं।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी विद्यार्थी को आधार कार्ड से जोड़ा जाये। इससे छात्रवृत्ति में डुप्लीकेसी नहीं होगी। कंस्ट्रक्शन सेक्टर में पारंपरिक कौशल के मूल्यांकन के लिए शहर के विभिन्न चौराहों में मजदूरी के लिए सुबह खड़े रहने वाले श्रमिकों से भी चर्चा की जाये। पाँच हजार परंपरागत कारीगर के प्रमाणीकरण का पायलट प्रोजेक्ट जनवरी 2015 से प्रारंभ किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here