भोपाल, जनवरी 2015/ राज्य शासन ने मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह, चचाई की 120 मेगावॉट क्षमता की इकाई क्रमांक-3 में आग लगने से टरबाइन एवं जनरेटर आदि को हुए नुकसान की जाँच के लिये त्रि-सदस्यीय समिति गठित की है। समिति के संयोजक मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कम्पनी के प्रबंध संचालक हैं। समिति में एस.एन. गांगुली, क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक एनटीपीसी तथा केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा नामित एक सदस्य को शामिल किया गया है।
यह समिति वस्तु-स्थिति का पूर्ण विश्लेषण कर घटना के कारणों को इंगित करेगी। साथ ही घटना के लिये यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदार है, तो उन्हें चिन्हित करेगी। समिति यह भी अनुशंसाएँ करेगी कि क्या उपाय किये जायें कि भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो। समिति एक पखवाड़े में अपनी अनुशंसाएँ सौंपेगी।