भोपाल, जून 2015/ प्रमुख सचिव कुटीर, ग्रामोद्योग एवं उद्यानिकी प्रवीर कृष्ण दो जून को चंदेरी पहुँचकर विश्व प्रसिद्ध चंदेरी साड़ियों को तैयार करने वाले बुनकरों से चर्चा करेंगे। श्री कृष्ण बुनकरों से चंदेरी हेंडलूम परियोजना पर भी बात करेंगे। प्रमुख सचिव ने बताया कि परियोजना को जल्द पूरा किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव हाथकरघा, ग्रामोद्योग और उद्यानिकी के क्षेत्र में स्वर्ण क्रांति योजना के क्रियान्वयन के लिये अपना मैदानी भ्रमण अशोक नगर जिले से 2 जून से शुरू कर रहे हैं। जिले के मुंगावली में अमरूद पौध-रोपण, जोहद रेशम केन्द्र और चंदेरी में हाथकरघा प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण करने के बाद वे चंदेरी के नजदीक प्राणपुरा में बुनकर प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। प्रमुख सचिव जिला कलेक्टर, जन-प्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।