भोपाल, अक्टूबर 2014/ ग्वालियर जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की महिला मेराथन दौड़ होने जा रही है। स्वागतम् लक्ष्मी योजना एवं महिला सशक्तिकरण की मुहिम को समर्पित यह मेराथन दौड़ महिला सशक्तीकरण की सशक्त प्रतिनिधि स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पावन स्मृति में उनके जन्मदिन 12 अक्टूबर को होगी।

मेराथन का शुभारंभ केन्द्रीय इस्पात एवं खनन मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे। समारोह समाजसेवी डॉ. रघुनाथ राव पापरीकर की अध्यक्षता में होगा। कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, सांसद श्री अनूप मिश्रा एवं महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद रहेंगे। एशियाड की गोल्ड मेडलिस्ट सुश्री सीमा पुनिया कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण होंगी। मेराथन दौड़ का समापन फूलबाग पर वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि-स्थल के सामने वाले मैदान में होगा।

मेराथन का खास मकसद समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान एवं उनकी सामर्थ्यवान प्रतिभागिता को उजागर करना है। आयोजकों को इस मेराथन में लगभग 5,000 महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है।

महिला मेराथन दो वर्ग अर्थात जूनियर एवं सीनियर में होगी। जूनियर वर्ग में 18 वर्ष तक की बालिकाएँ भाग लेंगी। सीनियर वर्ग में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की युवतियाँ एवं महिलाएँ भाग लेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here