भोपाल, अक्टूबर 2014/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आने वाले समय में ग्वालियर शहर में भी मेट्रो ट्रेन चलेगी। उन्होंने इसके लिये डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। श्री चौहान ग्वालियर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालियर शहर को अत्याधुनिक महानगर बनाने के लिये आवश्यक फ्लाई ओवर आने वाले 5 साल में बन जायेंगे। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से इस संबंध में जिला प्रशासन से परामर्श कर कार्य-योजना तैयार करवाने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 साल में ग्वालियर शहर में गरीबों के लिये 25 हजार आवास बनाये जायेंगे। उन्होंने शहर में सीवेज सिस्टम को ठीक करने के लिये आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने अधोसंरचना संबंधी कार्यों के लिये 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किये। उन्होंने आंतरी, डबरा, बिलौआ, भितरवार और पिछोर के विकास के लिये नगरीय निकायों को 50-50 लाख रुपये की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर में 62 करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक के 242 विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन्दौर में हाल ही में हुई इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश में औद्योगीकरण की गति तेज होगी और लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीतापुर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है। साथ ही मुरैना से गुना तक नया इंडस्ट्रियल कॉरीडोर भी बन रहा है।
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री के प्रयासों में सहभागी बनने का आव्हान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री की पहल पर चल रहे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में भी लोगों से सहयोग का आग्रह किया।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, महिला-विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, सामान्य प्रशासन मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, विधायक श्री जयभान सिंह पवैया, श्री भारत सिंह कुशवाह और श्री घनश्याम पिरोनिया, महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता और सामान्य निर्धन वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज ग्वालियर में 100 आँगनवाड़ी केन्द्र का भूमि-पूजन किया। श्री चौहान ने जिला चिकित्सालय परिसर, मुरार में लगभग 4 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित ट्रामा सेन्टर का लोकार्पण भी किया। श्री चौहान ने सिटी सेन्टर में 10 करोड़ 75 लाख की लागत से बनने वाली प्रदेश की पहली 4 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग और पौने दो करोड़ की लागत से बनने वाले इंडोर स्पोर्टस काम्पलेक्स का भूमि-पूजन भी किया।