भोपाल, दिसम्बर 2014/ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि अब भोपाल एवं इंदौर की तरह ग्वालियर तथा जबलपुर में भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा व्ही.एल.सी.सी. अकादमी की शुरूआत की जायेगी।

श्रीमती सिंधिया ने अकादमी के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि दृढ़ इच्छा-शक्ति से हर क्षेत्र में स्वयं को सफल एवं प्रतिष्ठित बनाया जा सकता है। डी.एस.वाय.डब्ल्यू. द्वारा अकादमी के युवाओं को कास्मेटोलॉजी तथा न्यूट्रीशन के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

संचालक खेल एवं युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने बताया कि अकादमी ने 100 प्रतिशत युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है। लगभग 100 युवा ने स्वयं का रोजगार स्थापित किया है। वर्तमान में 145 युवा अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

समारोह में गत वर्ष के इंदौर एवं भोपाल व्ही.एल.सी.सी. प्रशिक्षण केन्द्र के 126 युवा को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड श्री रोजर लोबो, सुश्री सुमन मिश्रा तथा निधि धवन ने प्राप्त किया। सुश्री नैन्सी (इंदौर), प्राची नायक (जबलपुर), सूर्या कांडतिकर (पुणे), श्री युगल दुबे (इंदौर) तथा सबीना मिर्जा (भोपाल) को अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here