भोपाल, सितम्बर 2014/ मध्यप्रदेश में औद्योगिक राजधानी इंदौर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियाँ जोर पकड़ रही हैं। अब तक देश-विदेश के 648 डेलीगेट्स ने अपनी सहमति दी है। ग्यारह देश के उद्योगपति और प्रतिनिधियों ने यहाँ पहुँचने की सहमति दी है।

वाणिज्य, उद्योग मंत्री यशोधरा राजे ने विभिन्न व्यवस्थाओं विशेषकर इन्वेस्टर्स समिट के लिये प्रचार-प्रसार के माध्यमों के बारे में चर्चा की। सम्मेलन के लिये समाचार-पत्रों में प्रिंट विज्ञापन, प्रदर्शनी, रेडियो जिंगल्स, टेलीविजन विज्ञापन, होर्डिंग्स आदि के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर समय-सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। समिट के आयोजन के लिये डिजाइन पार्टनर मेसर्स जे.डब्ल्यू.टी. को चुना गया है। इस अवसर पर कम्पनी द्वारा प्रेजेन्टेशन भी दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here