भोपाल, मई 2015/ युवा पीढ़ी में शास्त्रीय संगीत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल में ग्रीष्मकालीन सितार प्रशिक्षण कार्यशाला होगी।
कार्यशाला 18 मई से 18 जून 2015 तक रोजाना 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगी। कार्यशाला में शास्त्रीय संगीत की प्रारंभिक एवं सैद्धांतिक जानकारी के साथ सितार की विभिन्न बारीकियों एवं तकनीक से प्रशिक्षित करवाया जायेगा। सितार का पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विमुख हो चुके इच्छुक कलाकार भी पुन: प्रशिक्षण ले सकेंगे।
प्रसिद्ध सितार वादिका डॉ. नीरा शर्मा कार्यशाला का चालन करेंगी। इन्होंने देश के प्रमुख संगीत समारोह तानसेन समारोह, म.प्र. संगीत समारोह के अलावा जर्मनी, अमेरिका आदि देशों में सितार वादन की सफल प्रस्तुतियाँ दी हैं। डॉ. शर्मा ने फेयरफील्ड-आयोवा में एक वर्ष तक महर्षि अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में आमंत्रित प्रोफेसर के बतौर कार्य किया है।
कार्यशाला में प्रवेश नि:शुल्क है। इच्छुक व्यक्ति पंजीयन के लिए आवेदन-पत्र अकादमी के कार्यालय से सुबह 11 से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।