भोपाल, एजेंसीः मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने जन-भावनाओं का आदर करते हुए कपड़े, शकर और बिजली पर प्रस्तावित पाँच प्रतिशत टैक्स हटाने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार जनता को महँगाई की चक्की में पिसने नहीं देंगी। हम प्रदेश में व्यापार को चौपट नहीं होने देंगे और रोजगार छिनने नहीं देंगे। जनता के हित में यह निर्णय लिया गया है। भले ही इससे राज्य सरकार को दो-ढाई सौ करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हो। आम जनता पर करों का बोझ नहीं बढ़े और जनता को राहत मिले इसलिये यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि वित्तमंत्री राघवजी ने 28 फरवरी को बजट पेश करते हुए कपड़े, शकर और बिजली पर पांच फीसदी वैट का प्रावधान किया था। व्यापारी इस फैसले का विरोध कर रहे थे और इसके खिलाफ लगातार आंदोलन भी किया जा रहा था।
व्यापारियों को वैसे भी बीजेपी का सपोर्टर माना जाता है इसलिए यह तय लग रहा था कि विरोध की आंधी को देखते ही सरकार को झुकना पड़ेगा।