भोपाल, नवम्बर 2015/ भारत सरकार के निर्देशानुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय नागरिकों के लिये गोल्ड बॉड स्कीम जारी की है जिसके तहत न्यूनतम दो ग्राम एवं अधिकतम पांच सौ ग्राम सोने के मूल्य के बांड जारी किये जायेंगे जिस पर 2 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज दिया जायेगा एवं गोल्ड बॉड की परिपक्वता पर उस समय की मार्केट वेल्यु के अनुसार ब्याज सहित भुगतान किया जायेगा। बॉड को अपने रिश्तेदार, दोस्त या किसी भी व्यक्ति को उपहार या अंतरित कर सकते है। बॉड को ऋण लेने के लिये कोलेट्रल के रूप में भी रखे जा सकते है एवं शेयर की तरह मार्केट में रिजर्व बैंक के नियमानुसार विक्रम कर सकते है। बॉड की अन्य शर्ते स्कीम अनुसार रहेगी।