शासन द्वारा इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 1525 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य 14 मई तक जारी रहेगा। किसानों को उपार्जित गेहूं की राशि उनके बैंक खातों में जमा कराई जाएगी। उपार्जन केन्द्रों पर रविवार को अवकाश रहेगा। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के द्वारा कराई गई ई-पंजीयन की कम्प्यूटर प्रिन्टेड रसीद साथ लानी होगी।
प्रत्येक उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिए बैठने, छायादार स्थल, पीने के लिए साफ पानी, शौचालय की व्यवस्था, फर्स्ट एण्ड बाक्स, छन्ना, तिरपाल एवं शेष गुणवत्ता नियंत्रण हेतु तकनीकी उपकरण, आवश्यकतानुसार सिलाई मशीन, उपार्जन संबंधी बैनर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।