भोपाल, दिसम्बर 2014/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने नीलकंठ कॉलोनी ईदगाह हिल्स पहुँचकर श्री रंजीत सिंह राजपाल से मिलकर उनके साहस की सराहना की। श्री राजपाल ने गत दिवस रात्रि में लूट करने आये लुटेरों को बलपूर्वक पकड़ा था। इस दौरान लुटेरे द्वारा किये फायर की भी उन्होंने परवाह नहीं कर अपने साथी राजेश के साथ मुकाबला कर लुटेरे को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
श्री गौर ने कहा कि लूट की वारदात करने वालों द्वारा चलाई गोली से खुद को बचाते हुए श्री रंजीत ने वीरता का काम किया। श्री रंजीत और उनके साथी को शौर्य पुरस्कार दिया जायेगा। मंत्री ने घटना-स्थल का निरीक्षण कर घटना की जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना ने बताया कि पकड़े गये लुटेरे अन्य साथी लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस दल सक्रिय हैं।