भोपाल, दिसम्बर 2014/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने भोपाल में लूट की वारदात के दौरान साहस दिखाकर लुटेरों को पकड़वाने वाले मेहता दंपती से मुलाकात की। उन्होंने न्यू मार्केट के बेतवा अपार्टमेंट पहुँचकर आर.के. मेहता और एक निजी अस्पताल में उपचाररत श्रीमती पुष्पा मेहता से भेंट कर घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेहता दंपत्ति ने बदमाशों का डटकर मुकाबला किया। उनकी सूझ-बूझ और साहस के चलते पुलिस की मदद से एक बदमाश को पकड़ने में कामयाबी भी मिली। पुलिस घटना की जाँच कर रही है तथा शेष अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है। श्री गौर ने कहा कि मेहता दंपत्ति को पुरस्कृत किया जायेगा।
श्री गौर को मेहता दंपत्ति ने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस का व्यवहार भी सम्मानजनक था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर अपराधी को गिरफ्त में भी ले लिया। वह चाहते हैं कि अपराधी लूट के इरादे से आए थे या उन्हें घायल करने के अथवा इसके पीछे कोई अन्य बात थी इसकी जाँच करवायी जाये।