भोपाल, जून 2015/ मंदसौर जिले के गरोठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 27 जून को होने वाले उप चुनाव में मतदान के लिये सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। उप चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करवाने के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं। निर्वाचन क्षेत्र में आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। मतदान समाप्ति तक की 48 घंटे की अवधि के लिये शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। उप चुनाव में 8 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 18 हजार 887 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें पुरुष एक लाख 12 हजार 685, महिला एक लाख 6 हजार 201 और एक थर्ड जेण्डर मतदाता शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1200 अधिकारी-कर्मचारी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिये तैनात किया गया है। इनके अलावा सुरक्षा बल अलग से ड्यूटी करेगा।

उप चुनाव के लिये 263 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इनमें दो सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल हैं। संभावित वर्षा को देखते हुए मतदान केन्द्रों में वॉटर प्रूफ टेन्ट की व्यवस्था भी की गई है। दस आदर्श मतदान केन्द्र भी स्थापित किये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र में 78 संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये हैं। दस मतदान केन्द्र की निगरानी वेब केमरे से की जायेगी। इसी तरह 15 केन्द्र की वीडियोग्राफी करवायी जायेगी। विगत 23 जून से सीपीएफ की 4 कम्पनी सुरक्षा के लिये तैनात की जा चुकी है। एसएएफ की दो कम्पनी पूर्व से तैनात हैं। सभी मतदान केन्द्र और क्षेत्र में 263 पुलिस आरक्षक, 78 होमगार्ड, 18 हाफ सेक्शन सीपीएफ तथा 263 विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। निर्वाचन क्षेत्र में 42 सेक्टर मोबाइल संचालित की जा रही हैं। इनमें 42-42 पुलिस बल, होम गार्ड और हाफ सेक्शन सीपीएमएफ के जवान तैनात किये गये हैं। क्षेत्र में 6 फ्लाइंग स्क्वाड और एसएसटी तैनात की गई हैं। जाँच के लिये 7 नाके स्थापित किये गये हैं। गाँधीसागर, भानपुरा, गरोठ एवं श्यामगढ़ में क्विक रिस्पांस फोर्स कार्य कर रही हैं।

विगत 26 मई को आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद अब तक 25 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से 21 शिकायत की जाँच करवायी गई। जाँच में 21 शिकायत निराधर पायी गई, शेष 4 की जाँच प्रचलन में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here