भोपाल, जनवरी 2015/ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर प्रदेश की सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में बच्चों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में विशेष-भोज की व्यवस्था रहेगी। साथ ही राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना द्वारा संचालित शालाओं और मदरसों, जिन्हें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है, के विद्यार्थियों के लिये भी विशेष-भोज की व्यवस्था होगी। गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत और मुख्य अतिथि भी जिले की किसी भी शाला में जाकर मध्यान्ह भोजन के विशेष-भोज में विद्यार्थियों के साथ शामिल होंगे।

राज्य समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र द्वारा गणतंत्र दिवस पर विशेष-भोज में वितरण की जाने वाली भोजन सामग्री का ब्यौरा भेजा है। विशेष-भोज में सब्जी-पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलवा के साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। शालाओं में संबधित शिक्षकों की निगरानी में भोजन तैयार करवाया जायेगा। भोजन की शुद्धता और गुणवत्ता के साथ ही स्वच्छता का ध्यान रखे जाने के बारे में भी निर्देश जारी किये गये हैं। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक शाला में निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन एवं माताएँ भी विशेष-भोज में सहभागी हो तथा उनके द्वारा भोजन का निरीक्षण किया जाये। विकास खंड स्त्रोत समन्वयक तथा जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी इस आयोजन की मॉनीटरिंग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here