भोपाल, दिसम्बर 2015/ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जब तक स्टेडियम में जीर्णोद्धार कार्य किए जा रहे हैं तब तक आमजनों का प्रवेश वर्जित रहे ऐसी अपील मुख्य द्वार पर चस्पा की जाए। श्रीमती सिंधिया शुक्रवार को विदिशा में 37वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के कार्यों का निरीक्षण कर रही थीं। प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी तक चलेगी।
खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि खिलाड़ियों से भी आग्रह किया जाए कि वे इस दौरान स्टेडियम का उपयोग न करें ताकि निर्माण कार्य निर्विघ्न रूप से पूरा हो सके। श्रीमती सिंधिया ने 31 दिसम्बर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए खिलाड़ियों के लिए मुहैया करवाई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने खिलाड़ियों के आवास, भोजन व्यवस्था के अतिरिक्त स्टेडियम परिसर में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।