भोपाल, सितम्बर  2014/ मध्यप्रदेश की वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने नई दिल्ली में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल से मुलाकात की। श्रीमती सिंधिया ने केन्द्रीय मंत्री से मध्यप्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन में निरन्तर वृद्धि हो रही है तथा शासन मेगा फूड पार्कों की स्थापना की दिशा में अग्रसर है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में विगत तीन वर्ष के दौरान खाद्यान्न उत्पादन में निरन्तर 20-20 प्रतिशत की वृद्धि अंकित की गई है। मध्यप्रदेश सरकार राज्य में सात मेगा फूड पार्क की स्थापना कर रही है। श्रीमती सिंधिया ने कहा कि ऐसी खाद्यान्न प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिये भूमि उपलब्ध कराने सहित शासन हर स्तर पर सहयोग प्रदान करेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने मध्यप्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। मध्यप्रदेश में अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2014 में शामिल होने वाले फूड पार्क एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के निवेशकों के अभिप्रेरणार्थ समिट में शामिल होकर यथा-संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here