भोपाल, दिसंबर 2012/ गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने निर्देशित किया है कि जिन पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध लोकायुक्त ने कार्रवाई की है और जिनके विरुद्ध क्रिमिनल केस दर्ज हैं, उन्हें अतिशीघ्र निलंबित करें। उन्होंने स्थानांतरित स्थल पर ज्वाइन नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।
गृह मंत्री ने होमगार्ड्स के रिक्त पदों पर अतिशीघ्र भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी को अतिशीघ्र 45 होमगार्ड उपलब्ध करवाएँ। श्री गुप्ता ने कहा कि ऑन पेमेन्ट होमगार्ड की माँग करने वाले विभागों को होमगार्ड उपलब्ध करवाने के लिए अलग से भर्ती करें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह श्री आई.एन.एस. दाणी, पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, पुलिस महानिदेशक जेल श्री आर.सी. अरोरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री सरबजीत सिंह और गृह सचिव श्रीमती सीमा शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।