भोपाल, अगस्त 2014/ कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ने और वोट डालने के अधिकार से वंचित नहीं रहे। इसके लिए डी.पी.आई.पी. के अधिकारी ग्राम स्तर तक मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलवायें। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर.परशुराम ने यह बात आयोग में पंचायत निर्वाचन संबंधी डी.पी.आई.पी. एवं एस.आर.एल.एम. के अधिकारियों की कार्यशाला में कही। कार्यशाला में 24 जिले के डी.पी.आई.पी. के अधिकारी शामिल हुए।
श्री परशुराम ने कहा कि डी.पी.आई.पी. के अधिकारी सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से समाज से जुड़े रहते हैं। अधिकारी गाँव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में जुड़वाएँ। डी.पी.आई.पी. के द्वारा बनाये गये स्व-सहायता समूहों में लगभग 3 लाख सदस्य हैं।