भोपाल, जून 2015/ मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने नागरिकों से साप्ताहिक भेंट में प्राप्त आवेदन-पत्र निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भिजवाए। जो आवेदन-पत्र मिले उनमें उपचार सहायता, पेंशन राशि के भुगतान, अतिक्रमण हटाए जाने और अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने से संबंधित आवेदन शामिल थे।

मुख्य सचिव ने भोपाल निवासी श्री शाकिर अली को उनके पुत्र शाहजेब के केंसर रोग के उपचार के लिए सहायता मंजूर करने के निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिए। मंत्रालय से सेवानिवृत्त श्री बाबूलाल वर्मा द्वारा पेंशन राशि से की जा रही कटौती को अनुचित बताने की शिकायत का प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन को निराकरण करने के निर्देश दिए गए। भोपाल निवासी श्रीमती नूतन श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव को आवेदन देकर रायसेन स्थानांतरण रद्द करने के अनुरोध पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह भोपाल निवासी श्री विनय राणा के आवेदन पर भी प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा को कार्यवाही करने को कहा गया है। सेवा संबंधी अन्य प्रकरणों में श्री रमेश पाटील, श्री जोस जोसफ और श्योपुर के पूर्व शिक्षकों के आवेदनों को अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा को भेजा गया। राजगढ़ जिले के श्री शिवनंदन मंडलोई के अनुकंपा नियुक्ति आवेदन पर कार्यवाही के निर्देश प्रमुख सचिव राजस्व को दिए गए। भोपाल निवासी श्री विनोद कनौजिया ने जाति प्रमाण-पत्र जारी किए जाने की मांग की।

भोपाल के किलोल पार्क पेट्रोल पंप के सामने रहने वाले नागरिकों श्री हमीदुल हसन, मो. नासिर और मो. करीम के अपने मकानों के सामने कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानों और सर्विस स्टेशन के निर्माण के मामले में कलेक्टर भोपाल को कार्यवाही के निर्देश दिए। औद्योगिक नगर मंडीदीप में शिक्षण संस्था की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की समस्या से श्री नितिन लोहानी ने अवगत करवाया। मुख्य सचिव ने आयुक्त एमपी हाउसिंग बोर्ड को कार्यवाही के लिये कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here