भोपाल, जुलाई 2013/ नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि राष्ट्रीय नदी संरक्षण कार्यक्रम में नर्मदा जल-शुद्धिकरण की 1300 करोड़ की योजना जल्द केन्द्र सरकार को भेजी जाये। उन्होंने अधिकारियों से नर्मदा नदी के किनारे बसे शहरों में जल-प्रदूषण के बचाव के उपायों को सख्ती से लागू करने को कहा। श्री गौर नर्मदा नदी के किनारे के नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय नदी कार्यक्रम के अंतर्गत 1300 करोड़ की योजना में 70 प्रतिशत की आर्थिक मदद केन्द्र सरकार से मिलेगी।

श्री गौर ने एक माह के अंदर नर्मदा नदी संरक्षण प्रकोष्ठ बनाने के लिये कहा। प्रदेश के 53 नगर नर्मदा बेसिन के अंतर्गत आते हैं। नदी किनारे प्रदूषण पहुँचाने वाले कारखानों को अनुमति न दी जाए। नर्मदा की परिक्रमा के क्षेत्र में श्रद्धालुओं के रुकने के लिये धर्मशालाएं बनाई जाएं। पर्यावरण सुधार के लिये नदी के आसपास 10 लाख पौधे लगाये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here