भोपाल, मई 2015/ कृषि महोत्सव के दौरान गाँव-गाँव घूमने वाला कृषि क्रांति रथ नॉलेज बेंक के रूप में काम करेगा। साथ ही किसानों को योजनाओं का लाभ भी दिलवाया जायेगा। इसके लिए विभागों की जिम्मेदारी तय की गई है। महोत्सव में सभी जिले में कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी लगाई जायेंगी। जिसमें किसानों और कृषि वैज्ञानिकों के बीच तकनीकी अनुभवों का आदान-प्रदान होगा।
क्रांति रथ के गाँव में पहुँचते ही स्वागत के तुरंत बाद कृषकों के साथ कृषि संगोष्ठी होगी। इस संगोष्ठी में कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाये इसके बारे में वैज्ञानिकों से किसानों का संवाद होगा। रथ पहुँचने के चार दिन पहले से गाँवों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर वातावरण का निर्माण किया जा रहा है। प्रत्येक जिले के राजस्व और वन ग्राम से कृषि भूमि के 10-10 मिट्टी के नमूने लिये जायेंगे। पात्र एवं चयनित पट्टाधारियों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। बलराम तालाब योजना के काम का शुभारंभ होगा। रथ मार्ग पर जिन गाँवों में कृषि उत्पादक संगठन बने हैं उनकी बैठक होगी और नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा। मंडी बोर्ड द्वारा क्रांति रथ के रात्रि विश्राम वाले गाँव में कृषि उद्यानिकी उत्पादों के वितरण पर कृषकों से सम्पर्क किया जायेगा। उद्यानिकी विभाग कृषि क्रांति रथ से पौधों का स:शुल्क वितरण करेगा। राजस्व विभाग किसानों के घर-घर जाकर राजस्व अभिलेखों की प्रतियों वितरण सुनिश्चित करेगा। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य चेकअप और टीकाकरण शिविर लगायेगा।
महिला-बाल विकास द्वारा आँगनवाड़ियों में विशेष पोषण दिवस मनायेगा। पशुपालन विभाग द्वारा नई दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन करेगा। चयनित हितग्राहियों को पशु चिकित्सा एवं पशुपालन से संबंधित किट वितरित करेगा। कृत्रिम गर्भाधान का विशेष अभियान भी चलायेगा। पशु चिकित्सा, टीकाकरण और बधियाकरण शिविर लगाये जायेंगे। सहकारिता विभाग किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण का अभियान चलायेगा। ऊर्जा विभाग कृषकों को स्थायी पम्प कनेक्शन लेने प्रोत्साहित करेगा और नवीन पम्प कृषक अनुदान योजना का प्रचार-प्रसार करेगा। स्थायी कृषि पम्प उपभोक्ताओं के लिए फ्लेट रेट योजना का भी प्रचार-प्रसार होगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास ‘मेरा खेत-मेरी माटी’ योजना में चल रहे कार्यों को पूर्ण करवाने का अभियान चलायेगा। सुदूर ग्राम सम्पर्क एवं खेत सड़क योजना के कामों को भी पूरा किया जायेगा। वन विभाग विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र बाँटेगा। कृषि विभाग सूरजधारा, अन्नपूर्णा और बीज ग्राम योजना में वितरण के लक्ष्य अनुसार किट तैयार करेगा और बीज किट एवं कृषि यंत्र पात्र हितग्राहियों को वितरित करवायेगा। कृषक संगोष्ठी में कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जायेगा।