भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कृषक उत्पादन कंपनियों के भविष्य को बेहतर बनाया जायेगा। इसके लिये 29 मई को उज्जैन में कंपनियों का सम्मेलन होगा। वे यहाँ समन्वय भवन में कंपनियों के किसान सदस्यों से संवाद कर रहे थे। यह अपने तरह का पहला संवाद था। इसका आयोजन लघु कृषक कृषि व्यापार संघ, कृषि मंत्रालय भारत सरकार, कृषि कल्याण विभाग मध्यप्रदेश और मध्य भारत कन्सोर्टियम ऑफ़ फार्मर प्रोड्यूसर्स कंपनी  द्वारा किया गया था।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अच्छा काम करते हुए छोटे किसानों को फायदा देने वाली कंपनियों को सम्मानित किया। कृषक उत्पादन कंपनियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की सुख-समृद्धि ही प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी किसान कंपनियाँ कमाल कर रहीं हैं। श्री चौहान ने कहा कि सिंचाई, बीज उत्पादन और ब्याज रहित कर्ज देने जैसे प्रयासों से प्रदेश की कृषि विकास दर आज देश में सबसे ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि कृषक उत्पादन कंपनियों ने किसानों को अच्छा बीज उपलब्ध करवाने में आदर्श काम किया है। इन कंपनियों को देश की बड़ी कंपनियाँ बनाया जा सकता हैं। आज पूरी दुनिया में मध्यप्रदेश के गेहूँ की ब्रांडिंग हो गयी है, इसका लाभ उठाना चाहिये।

श्री चौहान ने कहा कि सभी कंपनियों को एक साथ लाकर राज्य-स्तरीय ब्रांड स्थापित किया जायेगा। सरकार और कंपनियों के एक साथ काम करने पर सफलता जल्दी मिलेगी। खेती भी आगे बढ़ेगी। इन कंपनियों से ऐसे उत्पाद सामने आयेंगे जो देश-विदेश में नाम पैदा करेंगे।

आसा संस्था के सी ई ओ श्री आशीष मंडल ने कृषक उत्पादन कम्पनियों के निर्माण और संचालन की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज 54 कम्पनी हैं और 90 कंपनी अगले तीन माह में अस्तित्व में आयेंगी, जिनसे 1 लाख 45 हजार किसान जुड़ेंगे।

कृषक उत्पादन कंपनियों ने दी प्रस्तुति

समर्थ कृषक उत्पादन कंपनी – आगर मालवा ने अपने प्रस्तुतिकरण में बताया इससे 60 हजार 552 किसान जुड़े हैं। छोटे किसानों को फायदा पहुँचना मुख्य उद्देश्य है। अभी संतरा उत्पादन और विपणन पर ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी का सालाना टर्न ओवर 4 करोड़ 62 लाख रूपये है।

निमाड़ फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी-ओझर, बड़वानी ने बताया कि किसान सदस्यों को अच्छा बाजार भाव मिल रहा है और प्रति हेक्टेयर 12 हजार रूपये तक का फायदा मिलना शुरू हो गया है। इसमें 1,845 सदस्य हैं, जिसमें आदिवासी किसान भाई और महिलाएँ भी जुड़ी हैं। किसानों को समय पर स्थानीय स्तर पर बीज देने के लिये बीज उत्पादन का काम किया जा रहा है। अगले साल 73 लाख रूपये का फायदा किसानों को देने की योजना है।

हरदौल  कृषि विपणन और उत्पादन कंपनी शिवपुरी ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि कम्पनी द्वारा उन्नत किस्मों का बीज उत्पादित किया जा रहा है। साल में 29 लाख रूपये का फायदा मिल रहा है। कंपनी ने स्थाई स्टाफ भर्ती किया है।

गुना की कृषक उत्पादन समिति ने कृषि विस्तार में अच्छा काम किया है । इसका वार्षिक टर्न ओवर अब 1 करोड़ 83 लाख तक पहुँच गया है। मंडला ट्राइबल फार्मर्स प्रोडयूसर्स कम्पनी में 1,042 किसान है जिसमें 70 प्रतिशत किसान जनजाति समुदाय के हैं। कोदो-कुटकी बीज उत्पादन पर काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कंपनी को कोदो-कुटकी की पेकेजिंग और खाद्य सामग्री तैयार करने का सुझाव दिया और कोदो-कुटकी की पौष्टिकता का प्रचार-प्रसार करने को कहा।

मध्य भारत कृषक उत्पादन कंपनी में 43 कंपनी की सदस्यता है। सभी कंपनियों का साझा ब्रांड विकसित करने पर विचार किया जा रहा है। जैविक उत्पादों की ब्रांडिंग पर काम चल रहा है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सहकारिता श्री आर.के. स्वाई, प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा, प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड श्री अरूण पाण्डे और बड़ी संख्या में किसान सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here