भोपाल, मई 2015/ मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन योजना के अंर्तगत विदेशों में हो रही आधुनिक खेती के अध्ययन व भ्रमण के लिए पात्र किसानों से आवेदन 10मई 2015 तक आमंत्रित किये थे। शासन के नवीन निर्देशों के तहत उक्त आवेदन प्राप्त करने की तिथि 20मई 2015 तक बढ़ाई गई है । उक्त यात्रा हेतु आवेदन उप संचालक कृषि कार्यालय या वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं । विदेश अध्ययन यात्रा पर जाने वाले सम्बन्धित कृषकों को पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन-पत्र के साथ पासपोर्ट, फोटोग्राफ (5 फोटो), तीन वर्ष का आयकर रिटर्न और कृषक ऋण पुस्तिका के भाग-1 और 2 की प्रमाणित छायाप्रति, खसरा, पाँचसाला (बी-1) तथा खतौनी की छायाप्रति, छह माह के बैंक स्टेटमेंट कार्ड की छायाप्रति, पेनकार्ड और आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here