भोपाल, मई 2015/ राज्य शासन द्वारा राज्य के किसानों को खेती की नवीन एवं उन्नत तकनीक उपलब्ध कराने तथा खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की तिथि में आंशिक संशोधन कर दिया गया है। अब किसान आवेदन पत्र पूर्ण रूप से मय सहपत्रों के 20 मई,2015 तक अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के पास जमा करायें।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि शासन द्वारा 6 देश समूह जिसमें प्रथम इजराईल, हालैण्ड, दूसरा स्पेन-फ्रांस, तीसरा चीन, चौथा पेरू-चिली, पांचवा आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैण्ड तथा छठा ब्राजील-अर्जेण्टीना भ्रमण पर भेजा जाना प्रस्तावित है। भ्रमण पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन करने वाले इच्छुक किसान अपना आवेदन कर सकते है। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा चयन किया जाएगा।