भोपाल, अगस्त 2015/ मध्यप्रदेश राज्य बाँस मिशन द्वारा 6 अगस्त को रायसेन जिले के रतनपुर गाँव में वन, रेशम और उद्यानिकी विभाग के सहयोग से किसान बाँस सम्मेलन किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्देश्य किसानों को बाँस के आर्थिक लाभों से प्रत्यक्ष जोड़ना और बाँस रोपण योजना को संस्थागत रूप देना है। वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
सम्मेलन में एम.पी. ऑनलाइन द्वारा कृषकों और उत्पादकों का ऑनलाइन पंजीयन होगा। साथ ही संचालक राज्य बाँस मिशन, आयुक्त राज्य रेशम उत्पादन विकास और ट्रेडिंग सहकारी संघ, आर्टिसन एग्रोटेक कोलकाता, अलीराजपुर, शहडोल, हरदा एवं सीधी के वन संरक्षक और वन-मण्डलाधिकारी, किसान प्रतिनिधि श्री जी.एस. मुखाती किसानों से अनुभव बाँटने के साथ ही बाँस उत्पादन, शिल्प, व्यापार आदि पर परिचर्चा करेंगे।
सम्मेलन स्थल पर बाँस मिशन, रेशम और उद्यानिकी विभाग द्वारा स्टाल्स लगाये जायेंगे। बाँस पौध-रोपण के साथ किसानों को पौधे वितरित किये जायेंगे। किसानों को बाँस के सभी पहलु से अवगत करवाने के लिये चलचित्र का भी प्रदर्शन होगा।