भोपाल, सितम्बर 2014/ जनसंपर्क एवं ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश में अब किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुई हानि का पूरा मुआवजा दिलवाया जायेगा। श्री शुक्ल सतना में किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर 5,156 किसान को 5 करोड़ 86 लाख रुपये के बीमा क्लेम वितरित किये गये।

श्री शुक्ल ने कहा कि अब तक किसानों को उनकी फसल की क्षति का पूरा मुआवजा नहीं मिल पाता था। यह पहला मौका है जब राज्य सरकार के प्रयासों से किसानों को क्षति का पूरा मुआवजा मिल रहा है। ऊर्जा मंत्री ने किसानों से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत कम्पनी को सहयोग देने का भी आग्रह किया।

प्रभारी मंत्री ने अंत्योदय मेले में राज्य सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के तहत 3,062 हितग्राही को 29 करोड़ रुपये के हित-लाभ भी वितरित किये। मंत्री ने 25 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले कृषि महोत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा की। जिले के अधिक से अधिक किसान की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here