भोपाल, जुलाई 2014/ राज्य शासन ने भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के शासकीय हाई स्कूल कलारा से भिण्ड जिले के शासकीय हाई स्कूल सरसई स्थानांतरित प्राचार्य रमाशंकर तिवारी को कार्यभार ग्रहण न करने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। विगत 4 जून को श्री तिवारी को शासकीय हाई स्कूल कलारा से कार्यमुक्त किया गया था। अब तक नये पद-स्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कृत्य को म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कदाचरण की श्रेणी में माना जाकर उनके निलम्बन के आदेश जारी कर दिये गये। निलम्बन अवधि में श्री तिवारी का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड रहेगा।
उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने प्रदेश के समस्त शिक्षकों को समय पर नियमित रूप से शालाओं में उपस्थित रहने को कहा है। जो शिक्षक स्थानांतरित होते हैं, उन्हें तत्काल नवीन पद-स्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना चाहिये। निर्धारित अवधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षक, प्राचार्यों आदि के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।