भोपाल, जून 2013/ समाज के विभिन्न वर्ग के साथ सीधे संवाद की श्रंखला में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 13 जून को अपने निवास पर कारीगर पंचायत बुलायी है। इस 32वीं पंचायत में लकड़ी, लोहा, ताँबा, पीतल, काँसा, बेल मेटल आदि धातु का काम करने वाले कारीगर भाग लेंगे। सभी जिलों से लगभग 3000 कारीगर पंचायत में हिस्सा लेंगे।
पंचायत में इन कारीगरों से जुड़ी समस्याओं तथा उनके समाधान के लिये मुख्यमंत्री उनसे सीधा संवाद करेंगे। पंचायत के लिये मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।