भोपाल/ मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह ने कारीगर पंचायत में छोटे कारीगरों को 10,000 रूपये का लोन। 5,000 रूपये सरकारी अनुदान की घोषणा की है। पंचायत में की गई अन्‍य घोषणाओं में प्रमुख हैं-

उत्पादों की बिक्री के लिये ग्रामीण हाट।

10 हजार से पाँच लाख के लोन पर सरकार 25 हजार अनुदान देगी।

कारीगरों के लिये शिल्प मेलों, प्रदर्शनी में स्थान आरक्षित होगा।

सभी कारीगरों का पंजीयन होगा।

बच्चों को पढ़ाई के लिये 500 से 5000 प्रति वर्ष।

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 500 से 5000 रूपये तक प्रोत्साहन।

मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने पर 10,000 रूपये प्रोत्साहन।

इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने पर 7 हजार रूपये।

काम के दौरान मृत्यु पर एक लाख रूपये परिवार को।

स्वाभाविक मृत्यु पर 25 हजार रूपये।

तीन लाख रूपये तक की चिकित्सा सहायता।

अपंगता पर 75 हजार रूपये।

कारीगरों को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण। प्रशिक्षण के दौरान मिलेगी शिष्यवृत्ति।

अगरिया समुदाय की लौह कला पेटेंट होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here