भोपाल, अगस्त 2014/ राज्यपाल राम नरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना जिले में स्थित कामदगिरि मंदिर में पर्वत परिक्रमा मेले में हुई भगदड़ की दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है और दुर्घटना में मृतक श्रद्धालुओं के प्रति शोक तथा मृतको के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इन नेताओं ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उल्लेखनीय है सोमवती अमावस्या को श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।
राज्यपाल ने त्यौहारों और उत्सवों पर मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की बड़ी जनसंख्या को देखते हुए पूर्व में ही सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है। घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
जनसम्पर्क तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिले के कामदगिरी पर्वत परिक्रमा मेले में हुई दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया है।