भोपाल, नवम्बर 2014/ नगरीय निकाय निर्वाचन और आगामी पंचायत निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था के मामले में निर्भीकता से कार्य करें। अधिकारी निष्पक्ष रहकर दृढ़तापूर्वक कार्य करें। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने यह बात वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही।

श्री परशुराम ने कहा कि पंचायत चुनाव की भी पूरी प्लानिंग अभी से करें। उन्होंने मतदाता पर्ची के वितरण पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि किसी भी घटना की जानकारी तुरन्त आयोग को दें। उन्होंने कमिश्नर-कलेक्टर की शंकाओं का समाधान भी किया। रिजर्व ईव्हीएम के संबंध में भी जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था सर्वजीत सिंह ने कहा कि क्रिटिकल और वल्नरेबल क्षेत्र में बाउण्ड ओवर की कार्यवाही शीघ्र करें। शस्त्र समय-सीमा में जमा करवायें। वारंट की तामीली तत्परता से करवायें। कम्युनिकेशन प्लान को रिव्यू करें। उन्होंने कहा कि कुछ फोर्स जिला स्तर पर रिजर्व रखें, जिसे आवश्यकतानुसार डिप्लॉय किया जा सके।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में कमिश्नर आई.जी., कलेक्टर, एस.पी. सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here