भोपाल, जून 2013/ मध्‍यप्रदेश में सत्‍तारूढ़ दल भाजपा की चुनावी गतिविधियों को देखते हुए कांग्रेस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा जहां ग्‍वालियर में अगले चुनाव की रण्‍नीति बना रही है वहीं कांग्रेस ने भोपाल में शनिवार को प्रदेश के सारे दिग्‍गज नेताओं को एक मंच पर लाने और मिलकर चुनावी रणनीति के मंथन की योजना बनाई है। प्रदेश कांग्रेस की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक एक जून को भोपाल में हो रही है। इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुरेश पचौरी समेत प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और मप्र कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद मौजूद रहेंगे। यह पूरा जमावड़ा मप्र कांग्रेस में गुटबाजी खत्म करने व कार्यकर्ताओं में गुटबाजी की धारणा मिटाने के लिए हाईकमान के विशेष निर्देश पर हो रहा है। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति भी तय होगी। खास बात यह है कि कार्यकारिणी बैठक से पूर्व सभी वरिष्ठ नेताओं की भी एक समन्वय बैठक होगी। इसमें पार्टी की आगामी गतिविधियों पर विचार होगा। इसके बाद कार्यकारिणी बैठक में विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में कांग्रेस के सभी उपाध्यक्षों, महामंत्रियों को बुलाया गया है। इनमें विधायक और सांसद भी शामिल हैं। इनके साथ ही पार्टी के अन्य सांसद भी आमंत्रित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here