Karishma-1-300x200

अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर के बीच तलाक के केस को लेकर समझौता हो गया है. दोनों के बीच बच्चों की
कस्टडी को लेकर विवाद था जिस पर सहमति बन गई है. बच्चे करिश्मा के पास ही रहेंगे और संजय उनसे मिल सकेंगे.

14 साल पहले अभिनेत्री करिश्मा कपूर और कारोबारी संजय शादी के जिस बंधन में बंधे थे अब उनमें तलाक पर समझौता हो गया है.
दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर पेंच फंसा हुआ था जो आपसी समझौते से सुलझा लिया गया है.

दोनों के बीच तलाक का जो फॉर्मूला तैयार किया गया है उसके मुताबिक दोनों बच्चे करिश्मा के पास ही रहेंगे. संजय हर महीने 2 वीकेंड
बच्चों के साथ बिता सकेंगे. गर्मी और जाड़े की छुट्टियों का आधा वक्त भी संजय बच्चों के साथ वक्त गुजार सकेंगे. बच्चों के बालिग होने
पर पढ़ाई और शादी का आधा खर्च संजय ही देंगे. इसके साथ ही मुंबई में संजय कपूर के पिता का मकान करिश्मा के नाम हो जाएगा.
साथ ही संजय ने दोनों बच्चों के लिए 14 करोड़ का बॉन्ड खरीदा है. इस बॉन्ड के जरिए बच्चों को खर्च के लिए हर महीने 10 लाख रुपए
मिलेंगे. इसके एवज में करिश्मा ने मुंबई में दर्ज दहेज़ उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का केस वापस ले लिया है.

13 जून को मुंबई की फैमिली कोर्ट में मामले की तारीख है, उस दिन तलाक का आदेश जारी होगा. करिश्मा कपूर ने 29 सितंबर, 2003
को संजय कपूर से शादी की थी और 2012 में दोनों अलग हो गए थे. करिश्मा, संजय की दूसरी पत्नी हैं और इस शादी से दोनों के दो
बच्चे समायरा और कियान हैं. करिश्मा फिलहाल मुंबई में अपनी मां के साथ रह रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here