भोपाल, जनवरी 2015/ राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने नगर पालिक निगम भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं छिन्दवाड़ा में आयोग द्वारा जिला स्तरीय सुरक्षा प्लान संबंधी निर्देशों के अनुसार की गई तैयारी की समीक्षा करने के निर्देश संभागीय कमिश्नर्स को दिये हैं। कहा है कि अति संवेदनशील बूथ की पहचान कर सूची अतिशीघ्र तैयार की जाये। कमिश्नर, आईजी पुलिस, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर निर्वाचन की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करें।
श्री परशुराम ने भोपाल नगर पालिक निगम में मतदान केन्द्रों में 2 ईव्हीएम के उपयोग के संबंध में मतदान दलों के गठन एवं उनके प्रशिक्षण के निर्देश दिये। मतदाता पर्ची का वितरण और मतदान दलों को सामग्री प्रदाय एवं वापसी के प्रबंध की योजना की समीक्षा करने को भी कहा है। मतदान एवं मतगणना दिवस पर आयोग को तुरन्त ऑनलाइन जानकारी भेजने के संबंध में कार्य-योजना बनायें।
प्रचार-प्रसार संबंधी निर्देशों के पालन की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। समीक्षा के बाद प्रतिवेदन 21 जनवरी को शाम तक आयोग को भेजने का सभी से कहा है।