ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि कमजोर और निम्न आय वर्ग के लिये अटल आश्रय योजना वरदान साबित होगी। श्री शुक्ल शनिवार को रीवा में 5.25 एकड़ में बनने वाली अटल आश्रय योजना के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मैदानी गाँव में रिक्त पड़ी सरकारी जमीन पर फूड-प्रोसेसिंग यूनिट और आई.टी. पार्क बनाये जायेंगे। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये। सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने बताया कि देश में वर्ष 2022 तक प्रत्येक व्यक्ति को आवास उपलब्ध करवाये जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में बताया गया कि अटल आश्रय योजना में 4 करोड़ 30 लाख की लागत से 60 निम्न-आय वर्ग और 5 करोड़ 75 लाख की लागत से 139 जनता भवन बनाये जायेंगे। अटल आश्रय योजना में 13 करोड़ की राशि अधोसंरचना विकास पर खर्च की जायेगी।