भोपाल, मार्च 2015/ मध्यप्रदेश पर्यटन नीति के तहत माईस टूरिज्म के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर के निर्माण पर निवेशकों को पूँजीगत अनुदान की अधिकतम सीमा 10 करोड़ रुपये तय की गई है। इसके तहत प्राथमिकता के आधार पर भोपाल और इंदौर में बड़े स्तर पर 1000 से अधिक क्षमता वाले तथा जबलपुर, ग्वालियर में मध्यम स्तर के 500 से अधिक क्षमता के कन्वेंशन सेंटर्स बनाये जायेंगे।

500 या उससे अधिक क्षमता वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर्स के निर्माण पर निवेशकों को पूँजीगत व्यय, जिसमें भूमि का मूल्य सम्मिलित नहीं है, का 25 प्रतिशत अनुदान अथवा 10 करोड़ रुपये जो भी न्यूनतम हो, देय होगा। माईस टूरिज्म प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनने वाले कन्वेंशन सेंटर, भारत सरकार पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप निर्मित होंगे। निजी निवेशक के आवेदन-पत्र तथा वांछित दस्तावेजों की जाँच के बाद पात्र पाये जाने पर प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निजी निवेशक को पूँजीगत अनुदान 30 दिवस में दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here