भोपाल, सितंबर, 2014/ गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने भोपाल जिले के हिनोतिया जागीर तहसील बेरसिया के रामचरण के कथित अपहरण के संबंध में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। श्री गौर हमीदिया चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती रामचरण की पत्नी श्रीमती बेबी बाई, पुत्र संजय और सुनील विश्वकर्मा से मिले। उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और घटना के संबंध में विस्तार से बातचीत की। एस.पी. नार्थ अरविन्द सक्सेना भी उनके साथ थे।
श्री गौर ने कहा कि रामचरण की पत्नी और पुत्रों ने गाँव के कुछ व्यक्तियों द्वारा रामचरण के अपहरण करने की बात कही है। उनका यह भी कहना है कि जिनके विरुद्ध उन्होंने शिकायत की है, वह उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं। परिजन बता रहे हैं कि गत 6 अगस्त से रामचरण नजीराबाद थाना जाने का कहकर घर से गये थे, तब से लापता हैं। परिजन उनके अपहरण की बात कह रहे हैं। श्री गौर ने रामचरण की पत्नी और पुत्रों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। सी.आई.डी. से प्रकरण की जाँच करवाई जा रही है। जल्दी ही रामचरण को खोज लिया जायेगा। श्री गौर ने एस.पी. से आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में तत्परता से कार्रवाई करने को कहा।