भोपाल, दिसंबर 2012/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय औबेदुल्ला खाँ गोल्ड कप-2012 हॉकी टूर्नामेंट का 19 दिसम्बर को सायं 5 बजे ऐशबाग स्टेडियम में उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री तुकोजीराव पवार करेंगे। इस मौके पर सांसद कैलाश जोशी, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री बाबूलाल गौर, गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक सर्वश्री आरिफ अकील, ध्रुवनारायण सिंह, विश्वास सारंग तथा जितेन्द्र डागा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये आकलेण्ड (न्यूजीलेण्ड) तथा मलेशिया की टीम भोपाल पहुँच गई है। इन टीमों के भोपाल पहुँचने पर राज्य अकादमी के खिलाड़ियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यह टीमें अपने अभियान की शुरूआत 19 दिसम्बर से होने वाले लीग राउण्ड से करेंगी।

टूर्नामेंट में भाग लेने आयी आकलेण्ड की टीम के खिलाड़ियों ने आज भोपाल इलेवन ब्ल्यू और पंजाब एण्ड सिंध बैंक के बीच खेले गये मैच का आनंद लिया। खिलाड़ियों ने यहाँ उपलब्ध सुविधाओं और स्टेडियम को शानदार बताते हुए इसे बेहतरीन टूर्नामेंट बताया। टीम के सदस्य जिग्नेश किशोर ने कहा कि हमारे लिये भारत में हॉकी खेलना खास है। भोपाल हॉकी का गढ़ रहा है और ऐसे में भारत के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर बेहतर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here