भोपाल, दिसंबर 2012/ अंतर्राष्ट्रीय ओबेदुल्ला खाँ गोल्ड-कप हॉकी टूर्नामेंट-2012 का का फायनल मुकाबला इंडियन ऑइल और एयर इंडिया के बीच होगा। सेमीफायनल में इंडियान ऑइल ने पंजाब एंड सिंध बैंक को 3-2 से और एयर इंडिया ने ओनएनजीसी को हराया। समापन समारोह ऐशबाग स्टेडियम में 25 दिसम्बर को सायं 6 बजे होगा। राज्यपाल रामनरेश यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में भव्य लेजर-शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आकर्षक आतिशबाजी भी होगी।
आईओसी पंजाब एण्ड सिंध बैंक को हराकर फायनल में
अंतर्राष्ट्रीय ओबेदुल्ला खाँ गोल्ड-कप हॉकी टूर्नामेंट में आज खेले गये पहले सेमी-फायलन मुकाबले में इण्डियन ऑइल कार्पोरेशन ने पंजाब एण्ड सिंध बैंक को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर फायनल में जगह बनाई। मैच के पहले हॉफ में इण्डियन ऑइल कार्पोरेशन की तरफ से गुरजिंदर सिंह ने 12वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर से पहला गोल किया। मैच के 30वें मिनट में प्रभजोत सिंह ने टीम के लिये 2 फील्ड गोल किये। मैच के दूसरे हॉफ में 53वें मिनट में पंजाब एण्ड सिंध बैंक के आत्मघाती गोल ने आईओसी टीम की जीत सुनिश्चित की। पंजाब एण्ड सिंध बैंक की ओर से पहले हॉफ में श्रवणजीत सिंह ने 25वें मिनट में पहला गोल किया तथा मैच के दूसरे हॉफ के 51वें मिनट में करमजीत सिंह ने दूसरा गोल किया। इण्डियन ऑइल कार्पोरेशन के प्रभजोत सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टूर्नामेंट का समापन तथा फायनल मुकाबला आज
टूर्नामेंट के अंतिम दिन 25 दिसम्बर को हार्डलाइन मैच दोपहर 2 बजे तथा न्यूजीलेण्ड एवं मलेशिया का मैच शाम 4 बजे से होगा।