भोपाल, नवम्बर 2015/ शासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, क्रीड़ा अधिकारी एवं लायब्रेरियन के स्थानांतरण अगले वर्ष से ऑनलाइन होंगे। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में नयी स्थानांतरण नीति बनाने के निर्देश दिये।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता ने शासकीय कार्यों में लापरवाही पर ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. के.एस. सेंगर को तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिये। श्री गुप्ता ने न्यायालयों में लम्बित स्थानांतरण संबंधी प्रकरणों की भी समीक्षा की।

श्री गुप्ता ने विदेशों में होने वाले सेमीनार और वर्कशॉप में शामिल होने के संबंध में स्पष्ट नीति बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नवीन अनुमति इस संबंध में नीति बनने के बाद ही दी जायेंगी। इस दौरान प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री के.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here