भोपाल, नवम्बर 2015/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने सिटी प्लानर श्रीमती सुनीता सिंह को होशंगाबाद क्षेत्र की कॉलोनियों का मौका मुआयना करने को कहा। श्री गौर ने इस क्षेत्र में बिल्डर्स द्वारा सीवेज को खुला छोड़ने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने श्रीमती सिंह से कहा कि बिल्डर्स द्वारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बनाने, सीवेज को चेनलाइज नहीं करने और खुला छोड़ने पर उनके खिलाफ एफ.आई.आर. करवायी जाये। श्री गौर ने कहाकि अगले 45 दिन में इस संबंध में कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें।
श्री गौर ने बताया कि सागर होम्स, सुरेन्द्र लेण्डमार्क, सागर रायल और आशीमा मॉल का सीवेज आसपास की बस्तियों गणेश नगर, अभिनव होम्स, शुभालय, निखिल बंगला आदि को प्रभावित कर रहा है।