भोपाल, जुलाई 2015/ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली में अब देश के किसी भी कोने से मरीजों को दिखाना आसान हुआ। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (nic) द्वारा एक ऑनलाईन पोर्टल http://ors.gov.in विकसित किया गया है। जिसके द्वारा देश के किसी भी कोने से मरीजों का रजिस्ट्रेशन पूर्व में ही ऑनलाईन कराया जा सकता है। इसके लिये लाईन में लगने की जरूरत नहीं है एवं एम्स के विभिन्न विभागों में अपने निवास स्थान से ही ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कर अपाईन्टमेंट प्राप्त किया जा सकता है। इसके बाद समय पर संस्थान में पहुंचकर ईलाज कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन हेतु आधार नम्बर की आवश्यकता पडती है तथा साथ ही बगैर आधार नम्बर के भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। तत्काल कोटा के अन्तर्गत भी उसी दिन चेकअप कराने हेतु रात्रि 12:00 बजे से प्रात: 08:00 बजे तक भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसी अनुक्रम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा देश की अन्य प्रमुख अस्पतालों को ऑनलाईन किया जा रहा है।