भोपाल, मार्च 2015/ राज्य शासन ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये राज्य मिशन प्रबंधन इकाई-शासी परिषद् (गवर्नेंस काऊंसिल) का गठन किया है। शासी परिषद योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये नीति निर्धारण एवं प्राथमिकताएँ निर्धारित करेगी। साथ ही योजना की समीक्षा, पर्यवेक्षण तथा अनुश्रवण और अन्य जरूरी निर्णय लेगी।

शासी परिषद में मुख्यमंत्री अध्यक्ष, मंत्री नगरीय विकास एवं पर्यावरण उपाध्यक्ष और वित्त मंत्री, मुख्य सचिव, भारत शासन के आवास एवं गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा नामित प्रतिनिधि, विधायक चेतन्य कश्यप, नगरीय निकायों के दो प्रतिनिधि (महापौर/अध्यक्ष), लीड बेंक के राज्य-स्तरीय प्रमुख अधिकारी, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि शरद जोशी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि संजय अग्रवाल और आजीविका विशेषज्ञ विकास तिवारी सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव, नगरीय विकास काऊंसिल के संयोजक रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here