भोपाल। मध्यप्रदेश की ऐसी स्वयं-सेवी संस्थाओं के विरुद्ध जो एड्स नियंत्रण संगठन की परियोजनाओं के संचालन में डिफाल्टर हैं, अभियोजन की कार्यवाही होगी। राज्य एड्स नियंत्रण समिति की परियोजना संचालक डॉ. एम. गीता के अनुसार जिन स्वयं-सेवी संस्थाओं ने एड्स नियंत्रण के क्षेत्र में कार्य के लिये अनुदान प्राप्त किया किन्तु राशि का न तो उपयोगिता प्रमाण-पत्र दिया और न ही शेष राशि जमा की है, उनके विरुद्ध राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, नई दिल्ली द्वारा कड़ी आपत्ति ली गई है। मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रदेश में डिफाल्टर घोषित 20 स्वयं-सेवी संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
डॉ. गीता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2011-12 तक राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा था। परियोजनाओं का यह तृतीय चरण था। इस चरण की कुछ मदों को राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा बंद कर दिया गया। ऐसी कुछ स्वयं-सेवी संस्थाएँ, जो अब मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के लिये लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजनाओं का संचालन नहीं कर रहीं, उन्हें अपने अकाउंट लेखों का समायोजन करने तथा अनुदान के रूप में प्राप्त राशि में शेष राशि मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति में जमा करने के निर्देश दिये गये थे। किन्तु लगातार पत्राचार के बाद भी कुछ अशासकीय संस्थाओं द्वारा अनुदान की राशि का समायोजन नहीं किया जा रहा। प्रदेश की ऐसी स्वयं-सेवी संस्थाओं में 5 भोपाल की, 4 जबलपुर की, 3 ग्वालियर तथा उज्जैन, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद, दतिया, श्योपुर और शाजापुर की एक-एक संस्थाएँ शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में घोषित डिफाल्टर संस्थाएँ इस प्रकार हैं : – मेडिकल काउंसलिंग सेंटर भोपाल, अमूल्य क्रांति सोशल वर्क आर्गेंनाइजेशन भोपाल, इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेव्हलपमेंट मैनेजमेंट भोपाल, गाँधी भवन ट्रस्ट भोपाल, डॉ. अम्बेडकर संस्थान भोपाल, नारी एकता एव प्रगति पर्यावरण सुधार समिति जबलपुर, रैड स्वास्तिक सोसायटी जबलपुर, वैशाली स्वयं-सेवी संस्था जबलपुर, पीपुल जनरल एसोसिएशन जबलपुर, नेशंस केयर एण्ड वेलफेयर सोसायटी ग्वालियर, सेंटर फॉर इन्टीग्रेटेड डेव्हलपमेंट ग्वालियर, सौमित्र एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी ग्वालियर, द्रोणाचार्य शिक्षण समिति उज्जैन, एम.पी.व्ही.एच.ए.आई. इंदौर, ग्राम भारती महिला मण्डल बैतूल, साहस वालेंटरी सोसायटी श्योपुर, होप सेंटर फॉर वूमेन एण्ड चिल्ड्रन होशंगाबाद, आगर सेवा भारती शाजापुर, हितैषी समाज सेवा संस्था दतिया।