Shukla

भोपाल, अप्रैल 2016/ ऊर्जा एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में शहर की जल-आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। निर्देश दिये कि निर्बाध जल-आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी घरों में पानी पहुँचाने के पुख्ता इंतजाम किये जाये।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पानी की टंकियाँ ओवर फ्लो न हों, साथ ही सप्लाई पाइप में भी लीकेज न रहें। जनसम्पर्क मंत्री ने शेष रह गये नवीन पाइपलाइन विस्तार कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने जलप्रदाय में संलग्न अमले से गर्मी के मौसम में पूर्ण सजगता से कार्य करने को कहा ताकि किसी को भी शिकायत न हो।

सड़क का निरीक्षण

श्री राजेन्द्र शुक्ल ने 250 लाख रूपये की लागत से मंडी बोर्ड द्वारा जेपी मोड़ से दुआरी होते हुए बनकुइंया रोड होकर कृषि उपज मंडी करहिया तक बनाई जा रही 3.5 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का निरीक्षण किया। सड़क का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here