भोपाल, मार्च 2015/ दो-दिवसीय उर्दू नाट्य समारोह उज्जैन में 11 मार्च को शुरू होने जा रहा है। समापन 12 मार्च को होगा। समारोह कालिदास अकादमी, उज्जैन के संकुल सभागार में शाम 7 बजे से होगा। समारोह साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल के अल्लामा इक़बाल साहित्य प्रभाग द्वारा किया जा रहा है।
प्रथम दिन 11 मार्च को मुम्बई की किरदार आर्टस अकादमी द्वारा मंटो के नाटक ‘तीन खामोश औरतें” का मंचन किया जायेगा। दूसरे दिन 12 मार्च को कारवाँ, भोपाल द्वारा गिरीश कर्नाड द्वारा लिखित नाटक ‘तुगलक’ का मंचन किया जायेगा। इसका निर्देशन श्री नज़ीर कुरेशी ने किया है। समारोह में प्रवेश मुफ्त रहेगा।