भोपाल, अगस्त 2015/ मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू साहित्य के रचानाकारों को राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक सम्मान से नवाजा जायेगा। राज्य पुरातत्व संग्रहालय सभागार श्यामला हिल्स, भोपाल में 26 एवं 27 अगस्त को सम्मान समारोह के अलावा इस्मत चुगताई एवं राजेन्द्र सिंह बेदी के जन्म शताब्दी के मौके पर सम्मानित रचनाकारों के वक्तव्य और मुशायरा होगा।
पहले दिन 26 अगस्त को शाम 7 बजे सम्मान समारोह में प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव मुख्य अतिथि होंगे और अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री कैलाश नारायण सारंग करेंगे। विशिष्ट अतिथि संस्कृति विभाग के आयुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव होंगे। वरिष्ठ साहित्यकार श्री इकबाल मजीद इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
वर्ष 2011-12 के अखिल भारतीय सम्मान में डॉ. सादिक अली दिल्ली को ‘मीर तकी मीर सम्मान’ (रचनात्मक साहित्य), श्री हक्की अल कासमी दिल्ली को ‘हकीम कमरुल हसन सम्मान’ (पत्रकारिता) से, प्रो. कासिम नियाजी भोपाल को ‘हामिद सईद खाँ सम्मान’ (रचनात्मक साहित्य), डॉ. अली अब्बास उम्मीद भोपाल को ‘शादाँ इन्दौरी सम्मान’ (रचनात्मक साहित्य) एवं डॉ. अनीस सुल्ताना भोपाल को ‘जौहर कुरेशी सम्मान” (हास्य व्यंग्य) से नवाजा जायेगा।
वर्ष 2012-13 के अखिल भारतीय सम्मान में रचनाकार प्रो. आफाक अहमद भोपाल को ‘मीर तकी मीर सम्मान”, श्री हसन कमाल मुम्बई को ‘हकीम कमरुल हसन सम्मान” (उर्दू पत्रकारिता), श्री नसीर परवाज भोपाल को ‘हामिद सईद खाँ सम्मान” (रचनात्मक साहित्य), श्री रशीद इन्दौरी इन्दौर को ‘शादाँ इन्दौरी सम्मान” (रचनात्मक साहित्य) एवं श्री तूफान आफन्दी भोपाल को ‘जौहर कुरैशी सम्मान” (हास्य व्यंग्य) से नवाजा जायेगा।
वर्ष 2011-12 के प्रादेशिक सम्मान से 8 रचनाकार एवं वर्ष 2012-13 के लिये 7 रचनाकार सम्मानित होंगे। इनमें श्री तहूर मंसूरी निगाह, रीवा को ‘सिराज मीर खाँ सहर सम्मान” (रचनात्मक साहित्य), श्री कमर उद्दीन बरतर, ग्वालियर को ‘बासित भोपाली सम्मान” (रचनात्मक साहित्य), श्री आफताब आरिफ, भोपाल को ‘मोहम्मद अली ताज सम्मान’, डॉ. खलील अहमद इंदौर को ‘नवाब सिद्दीक हसन खाँ सम्मान” (शोध एवं आलोचनात्मक साहित्य), प्रो. हैदर अब्बास रिजवी, भोपाल को ‘शैरी भोपाल सम्मान” (शोध एवं आलोचनात्मक साहित्य), श्री हबीब आलम खण्डवा को ‘कैफ भोपाली सम्मान” (उर्दू शिक्षक), श्री तिलकराज पारस, जबलपुर को ‘शम्भू दयाल सुखन सम्मान” (अ-उर्दू भाषी के लिये), मोहतरमा सुल्ताना हिजाब भोपाल को ‘शिफा ग्वालियरी सम्मान” (नये रचनाकारों के लिये)दिया जायेगा।
वर्ष 2012-13 के लिये डॉ. अंजुम बाराबंकवी भोपाल को ‘सिराज मीर खाँ सहर सम्मान” (रचनात्मक साहित्य), श्री ताबाँ ज़ियायी खरगोन को ‘बासित भोपाली सम्मान” (रचनात्मक साहित्य), डॉ. मेहमूद शेख, जबलपुर को ‘मोहम्मद अली ताज सम्मान” (रचनात्मक साहित्य), डॉ. मेहताब आलम भोपाल को ‘नवाब सिद्दीक हसन खाँ सम्मान (शोध एवं आलोचनात्मक साहित्य), श्री गुलाम हुसैन, उज्जैन को ‘शैरी भोपाली सम्मान” (शोध एवं आलोचनात्मक साहित्य), श्री साज जबलपुरी, जबलपुर को ‘शम्भू दयाल सुखन सम्मान” (अ-उर्दू भाषी के लिये) एवं डॉ. परवीन कैफ, भोपाल को ‘शिफा ग्वालियरी सम्मान” (नये रचनाकारों के लिये) से नवाजा जायेगा।