भोपाल, अप्रैल 2015/ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल मेमोरियल हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि सेवा भावना के साथ किए गए कार्य का विशेष महत्व है। रोगी को औषधियाँ भी तभी अधिक लाभ पहुँचाती हैं जब नर्सिंग स्टाफ और चिकित्सक की ओर से सेवा भाव के साथ उपचार किया जाए। डॉ. मिश्रा ने छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं। इसके पूर्व छात्राओं ने निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ ली। समारोह में बीएमएचआरसी निदेशक श्री मनोज पांडे, मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. डी.पी. लोकवानी और प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज डॉ. अनिता नंद उपस्थित थीं।